Skip to main content

Posts

श्री अजय कुमार ( जमुई लोकसभा के लोकप्रिय युवा आगामी सांसद प्रत्यासी 2019) जी का कहानी कैसे राजनीति मे कदम रखे।

श्री अजय कुमार पासवान (आगामी जमुई लोकसभा प्रत्यासी 2019) भारतीय दलित पार्टी के प्रदेश महासचिव है जो एक युवा नेता के रूप मे उभर कर जमुई लोकसभा क्षेत्र का 2019 मे प्रतिनिधित्व करेगे जो जमुई लोकसभा क्षेत्र मे विकास की एक नए परिभाषा लिखेगे। श्री अजय कुमार पासवान जी एक उच्च शिक्षा रखते है जो मानव संसाधन विकास (Human Resources Development) मे स्नातकोत्तर MBA ( Master of Business Administration) एवं प्रबंधन (Management) मे स्नातक BBA (Bachelor of Business Administration) किये हुए है। श्री अजय पासवान जी एक ऐसे होनहार, विकासशील एवं बलिदानी पुरुष है जो दो सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देकर अपने जमुई लोकसभा क्षेत्र मे विकास करने हेतु 2019 में जमुई संसदीय क्षेत्र से चुनाव के मैदान मे आ गये है। श्री अजय पासवान जी पुर्व मे दो सरकारी नौकरी मे पदस्थापित थे वहाँ उन्होनें अपने काम को हमेशा बेस्ट करके साबित किये है की काम करने का तरीका होना चाहये और अपने कार्यालय में हमेशा अपने काम को एक नई दिशा दिये है जिससे किसी ना किसी रूप मे ग्रामीण लोगो की क्षमताओं से आगे बढ़ाये है। कहा जाता है की श्री अजय पासवान ...
Recent posts

श्री अजय कुमार पासवान (झाझा धरती पुत्र एवं जमुई का लाल) जी के प्रयास से जमुई जिला मे मैडिकल कॉलेज का सपना हुआ साकार।

(झाझा धरती पुत्र एवं जमुई का लाल) 'युवा सम्राट' अजय कुमार

आगामी जमुई लोकसभा प्रत्यासी 2019 (अजय कुमार)

आज जमुई जिला के सिकन्दरा प्रखंड के सिझोरि पंचायत के जलय दोस्तनी गांव मे ग्राम स्वराज अभियान के तहत स्वच्छ भारत पर्व कार्यक्रम हुआ जिसमे सभी प्रखंड विभाग के पदाधिकारियों दुवरा एवं ग्रामीणो के दुवरा बैठक किया गया और सभी समस्याएँ पे तुरन्त समाधान किया गया इसके साथ ही मे झाझा धरती पुत्र एवं जमुई का लाल "अजय कुमार पासवान" प्रदेश महसचिव (भारतीय दलित पार्टी) के दुवरा ग्रामीणो के सभी समस्याओ से अवगत हुए एवं समाधन का भी प्रयास किया गया एवं आगे भी किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये दिये गये   लिंक पे क्लिक करे -  https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1936159973363129&id=100009074351466

14 अप्रैल 2018 , झाझा धरती पुत्र एवं जमुई का लाल (अजय कुमर)

14 अप्रैल 2018 को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की 127 वीं जयंती समारोह के अवसर पर अजय कुमार  "प्रदेश महासचिव" भारतीय दलित पार्टी एवं बहुजन दलित मोर्चा के सभी सदस्यगन जमुई स्टेडियम से खैरा होते हुए गोपालपुर अंबेडकर चौक के लिए सैकड़ों मोटरसाइकिल से भव्य  प्रभात फेरी    गोपालपुर से पुनः जमुई लौटकर एवम जमुई अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । अधिक जानकारी के लिये दिये गये लिंक पर क्लिक करे- https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1932800813699045&id=100009074351466

झाझा धरती पुत्र एवं जमुई का लाल ( अजय कुमर )

झाझा धरती पुत्र एवं जमुई का लाल ( अजय कुमार )