Skip to main content

AJAY KUMAR

अजय कुमार
(प्रदेश महासचिव,बिहार)
जमुई लोकसभा कार्यक्षेत्र
[भारतीय दलित पार्टी]

क्या जमुई का ऐसा ही सांसद होना चाहये:-

जमुई के सम्मानित जनता क्या आप ये जानते है की वर्तमान जमुई लोकसभा के संसद जौ एक केन्द्रिय मंत्री का बेटा है जो अभी सत्ता मे है फिर भी जमुई जिला आज पिछड़ा जिला के नाम से जाना जाता है।



● क्या ये जमुई लोकसभा का दुर्भाग्य है या सोभग्या था।

● क्या जमुई लोकसभा मे एक भी उधोग नही होना था।

● क्या जमुई लोकसभा मे एक मैडिकल कॉलेज नही होना था।

● क्या जमुई लोकसभा मे एक भी तक्नीक़ि कॉलेज नही होना था।

● क्या जमुई जिला मे एक भी सरकारी नर्सिग कॉलेज नही होना था।

● क्या जमुई जिला मे एक भी सरकारी ITI कॉलेज नही होना था।

● क्या सिम्मुल्तला को प्रखंड का दर्जा दिलवा सके।

● अपने जमुई लोकसभा क्षेत्र के बेरोजगार युवको के लिये माननीय संसद जी का क्या पहल किये।




● क्या उन्हे मालुम है की जमुई जिला मे आज भी लोग बिजली से कितना गांव वंचित है।

● जमुई लोकसभा मे पानी मे floride का मात्रा ज्यादा है उसके लिये क्या उपाय किये है माननीय सांसद जी।
- क्या आज भी वहाँ के लोग अपंग ही रहेगे या उसके
लिये कोई उच्चीत कारवाई किया जा सकता था।

● उन्के दुवरा किया गया कार्य अपने जमुई लोकसभा मे सिर्फ सरकारी योजना के तहत सिर्फ जनता की मजबुरी को जरुरत मे पुरा किया गया है। ना ही अपने सांसद की गरिमा को देखते हुए जमुई लोकसभा क्षेत्र का विकास हुआ है और ना ही अपने पिता के cabinet मे रहने के बावजूद विकास हुआ तो कब होगा विकास ।।।


इसका जवाब हमे देने का कस्ट करे।



क्यो कि हमे अधिकार है अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से पूछने का और हर जनता का कर्तव्य है की अपने क्षेत्र के विकास के बारे मे पुछे।

________________________________________________
________________________________________________





Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्री अजय कुमार पासवान (झाझा धरती पुत्र एवं जमुई का लाल) जी के प्रयास से जमुई जिला मे मैडिकल कॉलेज का सपना हुआ साकार।